Threatening mail to airlines : इन दिनों विमान में बम होने की धमकी भरे मेल (Bomb threatening Mails on Plane) की संख्या बढ़ गई है।
यह आश्चर्यजनक है कि इस हफ्ते 70 ऐसे धमकी भरे पोस्ट किए गए हैं, जिनमें 70% एक ही ‘X’ अकाउंट से पोस्ट हुए हैं।
सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर यह एक गुमनाम और गैर-सत्यापित अकाउंट है, जिससे बीते 2 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की 46 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को धमकी भरे पोस्ट भेजे गए।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, @adamlanza1111 नाम के X हैंडल से शुक्रवार रात को 12 और शनिवार को 34 धमकी भरे पोस्ट किए गए। इस बीच नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के अधिकारियों ने शनिवार को एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
एयरलाइन कंपनियों के साथ मीटिंग
बता दें कि भारत के अलावा इस यूजर ने American Airlines, Jet Blue और Air new zealand जैसे अंतरराष्ट्रीय वाहकों को भी धमकियां दी हैं।
यह संदिग्ध X अकाउंट शनिवार दोपहर तक एक्टिव रहा। इसके बाद, एलन मस्क के मालिकाना वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से इसे सस्पेंड कर दिया गया। बैठक में कुछ Airline का प्रतिनिधित्व उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने किया, जबकि अन्य का प्रतिनिधित्व उनके सीनियर अधिकारियों ने किया।