मुजफ्फरपुर में कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ IT ने मारी RAID, आय से अधिक…

Digital Desk
1 Min Read

Raid in Muzaffarpur : आय से अधिक संपत्ति को लेकर गुरुवार को बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की टीम ने वार्ड पार्षद सह कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ Raid मारी है।

घटना के बाद इलाके के सभी कारोबारियों में हडकंप का माहौल बना हुआ है।

Income Tax Department की टीम मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा (Vijay Jha)  के कई ठिकानों पर अभी छापेमारी कर रही है।

बताया जाता है कि विजय झा के आवास रामबाग मिठनपुरा से लेकर नगर के कल्याणी के करीब विवाह भवन एवं अन्य दफ्तर में छापेमारी चल रही है।

टीम विजय झा का एनजीओ, ठेकेदारी, ब्याज का धंधा , जमीन कारोबार सहित अन्य चीज की फाइल खंगाल रही है। कई अहम सुराग भी मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

विजय झा को टीम रामबाग स्थित आवास से लेकर उनके कल्याणी स्थित कार्यालय पर ले गई है, जहां टीम के अन्य ऑफिसर्स कागजात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

Share This Article