गाजीपुर: माफिया बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शिकंजा कसा है।
गाजीपुर (Ghazipur) में मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के मालिक गणेश मिश्रा की संपत्ति पर Income Tax Department ने छापा मारा। टीम ने गाजीपुर में गणेश मिश्रा की लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।
120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति इनकम टैक्स विभाग के रडार पर
आयकर विभाग बेनामी यूनिट ने Lucknow से गाजीपुर जा करके कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया। बताते चलें कि गणेश मिश्रा (Ganesh Mishra) के नाम पर मुख्तार अंसारी ने कई बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं।
लगभग 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के रडार पर हैं। आयकर विभाग ने इन संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख संपत्ति की थी कुर्क
इससे पहले Mukhtar Ansari गैंग के सदस्य अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था। हत्यारोपी (Murderer) और उम्र कैद की सजा में हाई कोर्ट से फिलहाल जमानत पर रिहा अंगद राय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी है।
बताते चलें कि अंगद राय भांवरकोल (Angad Rai Bhanwarkol) के शेरपुर गांव का रहने वाला है। वह मुख्तार गैंग का सहयोगी और चर्चित शूटर माना जाता है।