बुरा इरादा नहीं था सभी जा रहे थे तो मैं भी चला गया: दीप सिद्धू

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किए गए पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू से ने पुलिस को बताया है कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था और जैसे सभी वहां जा रहे थे तो वह भी चला गया था।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लाल किले कांड के बारे में पूछताछ की।

एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत के पहले दिन पूछताछ इस पर केंद्रित रही कि वह कैसे लालकिला पहुंचा और वहां उस दिन उसने क्या किया।

सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था।

दीप सिद्धू ने दावा किया कि जब वह 26 जनवरी को जगा तो उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लाल किले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और मैसज थे तो वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने कहा कि वह सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और एक बजे लाल किला पहुंचा। उसने कहा कि हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया।

अधिकारी के अनुसार जब उससे लाल किले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि उसने भीड़ को नहीं उकसाया।

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उससे एक दिन पहले उसे लाल किला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी के बाद उसे क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया था जो ऐतिहासिक लाल किले में हुई हिंसा और अराजकता से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

Share This Article