वैक्सीन के लिए पंजीकरण करना अब होगा आसान

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद सरकार ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप में अहम बदलाव किए हैं।

इस मोबाइल एप पर लोगों के लिए पंजीयन प्रतिक्रिया आसान बनाने के उद्देश्य से सरकार ने सीधा विकल्प जोड़ा है।

अभी तक आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीन पंजीयन और उससे जुड़ी जानकारी के लिए एक ही विकल्प था जिसमें जाकर पंजीयन का चयन करने में थोड़ी दिक्कत होती थी लेकिन अब एप पर तीसरा विकल्प वैक्सीनेशन का रखा है जिस पर क्लिक करते ही यूजर से उसका फोन नंबर पूछेगा।

फोन नंबर देते ही ओटीपी का लिंक आएगा और ओटीपी देने के बाद जरूरी प्रतिक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस तरह कोई भी साधारण व्यक्ति आसानी से कम समय में अपना पंजीयन वैक्सीन के लिए करवा सकता है।

इसके अलावा आरोग्य सेतु एप पर एक कोविन विकल्प भी दिया है जहां वैक्सीन की सूचना, सर्टिफिकेट, डैशबोर्ड, लॉग इन इत्यादि की जानकारी होगी। साथ ही यहां कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर भी जानकारी दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ओटीपी मिलने के बाद सबसे पहले पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी।

आधार कार्ड, वाहन लाइसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फिर वोटर कार्ड भी हो सकता है।

इस पत्र पर अंकित नंबर भी देना होगा। इसके बाद लाभार्थी का नाम, जन्म तिथि इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी।

इस प्रतिक्रिया में एक व्यक्ति को अधिकतम दो से तीन मिनट का वक्त लग सकता है। इसके बाद उसे वैक्सीनेशन सेंटर, समय और वैक्सीन लगवाने की दिनांक का मैसेज फोन पर मिल सकेगा।

Share This Article