PM Georgia Meloni Shares Selfi with PM Modi: इटली की PM Georgia Meloni ने अपने भारत के PM Narendra Modi के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर की एक सेल्फी शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हैशटैग #Melodi का इस्तेमाल किया है।
“COP-28 में अच्छे दोस्त”
कैप्शन में उन्होंने लिखा, “COP-28 में अच्छे दोस्त”। इस सेल्फी में दोनों देश के PM मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। PM मेलोनी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वहीं पोस्ट में इस्तेमाल किए गए Hashtags को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं। बता दें, #Melodi PM मेलोनी और मोदी दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है।
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में ‘वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट’ (COP-28 समिट) का आयोजन किया गया था। इस बैठक में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इसी दौरान PM मेलोनी ने PM मोदी के साथ सेल्फी ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गई सेल्फी
ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बन गई है। इसी साल सितंबर में दिल्ली में आयोजित G-20 summit में भी प्रधानमंत्री मेलोनी ने हिस्सा लिया था। इस दौरान भी PM मोदी और मेलोनी की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी और सोशल मीडिया पर छा गई थीं।
जॉर्जिया मेलोनी और एंड्रिया गिआंब्रूनो…
दरअसल, जॉर्जिया मेलोनी और एंड्रिया गिआंब्रूनो (Georgia Meloni and Andrea Giambruno) ने आधिकारिक रूप से शादी नहीं की थी। दोनों बिना शादी के ही 10 सालों तक पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे।
दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2006 में हुआ था। वहीं, दोनों के अलग होने की वजह एंड्रिया गिआंब्रूनो की किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है।
वहीं, अक्टूबर में PM जॉर्जिया का पति एंड्रिया जियाम्ब्रुनो (Andrea Giambruno) से अलग होने की भी खबर आई थी। जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा था कि वो अपने पति के साथ 10 साल का रिश्ता खत्म कर रही हैं।