Itel Icon 2 Smartwatch: अगर आप भी स्मार्ट वॉच के शौकीन हैं तो इंतजार कीजिए। जल्द ही Indian Market में कई सुविधाओं से लैस एक स्मार्ट वॉच आने वाली है। Itel ने भारतीय बाजार में Itel Icon 2 Smartwatch लॉन्च करने वाला है।
पहले Teaser में स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Itel Icon 2 के Specification और बिक्री तारीख का खुलासा किया है। यहां हम आपको Itel Icon 2 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Itel Icon 2 लांच डेट
Itel Icon 2 भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Itel icon 2 तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगी। Itel Icon 2 को Amazon India के जरिए बेचा जाएगा। अब हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक नई माइक्रोसाइट लाइव हुई, जिससे काफी कुछ पता चला है। Itel ने Instagram पर एक Teaser वीडियो जारी किया है।
Itel Icon 2 के फिचर्स
Itel Icon 2 में 1.83 इंच की Curved Display मिलेगी, जो कि 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। यह वॉच 150 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच Bluetooth 5.3 का सपोर्ट करेगी। ऐसा लग रहा है कि Itel Icon 2 में Circular Screen पर ऐप्पल वॉच जैसा डिजाइन है। आगामी वियरेबल 30 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी और 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करेगा।
यह कई हेल्थ ट्रैकर्स जैसे SpO2 Blood Oxygen, Sleep Tracking, Heart Rate और Female Menstrual Cycle का भी सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट करेगी और कैमरा और Music Control Offer करेगी। इसमें IP68 रेटिंग है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। मतलब साफ है कि इस घड़ी को पानी और धूल प्रभावित नहीं कर सकते।