Itel S23 : अगर आप कम बजट में हैवी RAM वाला स्मार्टफोन (Smartphone) की तलाश कर रहे हैं तो Itel का नया फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन (Best Option) हो सकता है।
दरअसल कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Itel S23 को लॉन्च कर दिया है।
फोन में कई दिलचस्प फीचर (Feature) मिलते हैं, जैसे कि इसमें कलर बदलने वाला बैक पैनल मिलता है, जो सूरज की रोशनी में आने पर खुद-ब-खुद अपना कलर बदल लेता है।
कंपनी का यह भी कहना है कि 9000 रुपये से कम कीमत में यह भारत का पहला 16GB रैम वाला Smartphone है।
फोन की बिक्री बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है।
स्पेसिफिकेशन
फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) और 180 Hz टच सैंपलिंग रेट (Touch Sampling Rate) के साथ 6.6-inch HD Plus Display, 5000 mAh की बड़ी बैटरी, और 50 Megapixel का मेन रियर कैमरा (Main Rear Camera) मिलता है।
फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 Megapixel का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन में यूनिसोक (Unisoc) T606 Processor है और यह एंड्रॉयड (Android) 12 पर काम करता है।
लॉन्च किए गए हैं दो वेरिएंट
कंपनी ने फोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज के साथ 4GB RAM और 4GB Virtual RAM का सपोर्ट मिलता है, जबकि टॉप वेरिएंट में 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 8GB Virtual RAM का सपोर्ट मिलता है।
यानी टॉप वेरिएंट में आपको कुल 16GB RAM का सपोर्ट मिलेगा।
सेफ्टी के लिए फोन में साइड- माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर (Side-Mounted Fingerprint Scanner) और चार्जिंग के लिए USB Type-C Port के साथ 5000 mAh बैटरी मिलती है।
जानिए कीमत और स्टोरेज
कंपनी ने नए फोन को 2 Color Options स्टाररी ब्लैक (Starry Black) और मिस्ट्री व्हाइट (Mystery White) में लॉन्च किया है।
बता दें कि मिस्ट्री व्हाइट कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला बैक पैनल है जो सूरज की रोशनी या UV लाइट के संपर्क में आने पर व्हाइट से पिंक (White to Pnk) हो जाता है।
फोन के 16GB (8+8) RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8799 रुपये है। इसे मॉडल को केवल Amazon पर बेचा जाएगा।
जबकि 8GB (4+4) रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट (कीमत 8199 रुपये) को देशभर के रिटेल आउटलेट्स (Retail Outlets) पर ही बेचा जाएगा।
फोन की बिक्री 14 जून से शुरू होगी। कंपनी 100 दिनों के भीतर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।