इटखोरी-चतरा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सरकारी शिक्षक की मौत

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Itkhori-Chatra Road Accident :इटखोरी-चतरा मार्ग के पितिज के समीप सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना (Road Accident) में कोडरमा (Koderma) जिले के जयनगर प्रखंड के ककरचोली गांव निवासी 41 वर्षीय शिक्षक सत्यनारायण यादव की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।

वह चतरा में बतौर सरकारी शिक्षक पदस्थापित थे और अपने भतीजे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे।

सोमवार को बाइक से वापस चतरा जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक सत्यनारायण यादव का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

शिक्षक सत्यनारायण यादव अपने पिछे एक पुत्र और एक पुत्री व पत्नी भरा पुरा परिवार छोड़ गये। शिक्षक Satyanarayan Yadav का शव गांव पहुंचते पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article