Theft of Cylinder and Stove : इटखोरी गोलकावर चौक (Itkhori Golkawar Chowk) में बीती रात चोरों ने गैस सिलेंडर की दुकान में Alabaster Sheet तोड़कर दुकान से 37 सिलेंडर और चूल्हा समेत अन्य सामान चोरी कर ली।
इसके बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर (Burnt) राख हो गया। वहीं दुकान में रखे एक फल का ठेला भी जलकर राख हो गया।
दुकानदार मुनेश्वर राणा ने कहा कि दुकान में आग लगने के बाद दशरथ राणा ने शहरजाम निवासी दुकानदार मुनेश्वर राणा को इसकी सूचना दी।
जिसके बाद मुनेश्वर राणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को खबर की तो SI विजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।
इस बाबत दुकानदार मुनेश्वर राणा ने स्थानीय थाना में एक आवेदन अज्ञात चोरों (Unknown Thieves) के द्वारा दुकान में चोरी कर आग लगाने के संबंध में दिया है।
मुनेश्वर ने कहा कि दुकान पर Bank of India ऋण भी है। इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी है।