चतरा में चोरी की पांच बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Chatra Bike Theft: चतरा जिले की इटखोरी थाना (Itkhori Police station) पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों में धनबाद निवासी अमर भुईयां, हजारीबाग निवासी सचिन कुमार यादव और छोटन (Dhanbad) कुमार उर्फ जोगो शामिल हैं।

चतरा SP विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि ईटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव के सोनू कुमार के घर के बरामदे में खड़ी दो बाइक चोरी कर लेने से संबंधित मामला पांच मई को दर्ज कराई गई थी।

इस मामले में DSP मुख्यालय के नेतृत्व में गठित टीम ने Hazaribagh जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर स्थित होटल से पांच चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया। तीनों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी इटखोरी सूर्य प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, कृष्णा कुमार तिवारी, मो. सब्बास आलम और गौरव कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article