इजहार अंसारी की पूरी हुई रिमांड, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

ED ने हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को Court में पेश किया। ED के विशेष न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Jail) भेज दिया।

Central Desk
1 Min Read

Izhar Ansari’s Remand: ED ने हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को Court में पेश किया।

ED के विशेष न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Jail) भेज दिया। इससे पूर्व ED ने 23 जनवरी को इजहार को चार दिन और 17 जनवरी को छह दिन के Remand पर लिया था।

70 करोड़ का कोल लिंकेज हेरा फेरी का मामला

गत 16 जनवरी को ED ने हजारीबाग स्थित उसके आवास एवं फैक्ट्री पर छापा मारा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज (Coal Linkage) की हेरा फेरी मामले में इजहार अंसारी आरोपित है।

Share This Article