जान लिया भाई जान लिया, अमेरिका में राहुल की ट्रक यात्रा के ड्राइवर को BJP IT सेल ने पहचान लिया….

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय मूल के जिस ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) के साथ यात्रा करते हुए बातचीत की थी, उसे लेकर BJP ने बड़ा दावा किया है।

BJP IT Cell के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि जिस तलजिंदर सिंह विक्की गिल ने अपने आपको ट्रक ड्राइवर के तौर पर पेश कर राहुल गांधी को ट्रक में यात्रा कराई थी, वह वास्तव में अमेरिका में इंडियन ओवरसीज यूथ (Indian Overseas Youth) कांग्रेस का अध्यक्ष है।

मालवीय ने यह भी दावा किया है कि गिल अमेरिका जाने से पहले भारत में NSUI के उपाध्यक्ष थे और वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल थे।जान लिया भाई जान लिया, अमेरिका में राहुल की ट्रक यात्रा के ड्राइवर को बीजेपी आईटी सेल ने पहचान लिया…. Jaan liya bhai jaan liya, BJP IT cell has identified the driver of Rahul's truck tour in America….

राहुल गांधी का हर वीडियो किया जाता है कोरियोग्राफ

मालवीय ने अमेरिका में राहुल गांधी की ट्रक यात्रा को नाटक और नौटंकी बताते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी का हर वीडियो कोरियोग्राफ (Video Choreograph) किया जाता है, ताकि वह उचित और सही दिखें।

भाजपा के कई अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी की अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के साथ हुई बातचीत का Video Share करते हुए यह लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने PR के लिए जिसे ट्रक का ड्राइवर बताया था, वो व्यक्ति कांग्रेस का ही कार्यकर्ता निकला।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article