JAC : जारी हुआ 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची : झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matriculation And Intermediate Exam) देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा श‍िड्यूल (Exam Schedule) का काफी बेसब्री से इंतजार था।

इस इंतजार को खत्म करते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का Datasheetजारी कर दी है।

10वीं और 12वीं की परीक्षा में शाम‍िल होने वाले विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर श‍िड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

JAC : जारी हुआ 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल - JAC: 10th and 12th exam schedule released

फरवरी तक जारी कर द‍िए जाएंगे एडमिट कार्ड

इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से आयोजित की जाएगी। मैट्र‍िक की परीक्षा 3 अप्रैल तक और इंटरमीड‍िएट परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार फरवरी तक एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर द‍िए जाएंगे। जारी Time Table के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं सुबह पहली पाली में 9:45 से शुरू होगी एवं दोपहर 1:05 बजे तक चलेंगी।

JAC : जारी हुआ 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल - JAC: 10th and 12th exam schedule released

वहीं 12वीं की परीक्षाएं (Exam) दोपहर दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी।

यहां देखें Schedule

JAC : जारी हुआ 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल JAC: 10th and 12th exam schedule released

JAC : जारी हुआ 10वीं और 12वीं का परीक्षा शेड्यूल JAC: 10th and 12th exam schedule released

Share This Article