मैट्रिक की परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Fake candidate appearing for matriculation exam: पलामू जिले के सतबरवा स्थित बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को मैट्रिक की सोशल साइंस परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया।

वह दूसरे छात्र के नाम पर परीक्षा दे रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में भेज दिया है।

फर्जी परीक्षार्थी की पहचान

उड़नदस्ता कृष्ण मुरारी तिर्की ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया छात्र, स्तरोन्नत उवि सोहडीखास के छात्र नॉलेज यादव की जगह परीक्षा दे रहा था।

उसकी रोल नंबर 59 और रोल कोड संख्या 31135 है।

वीक्षक की सतर्कता से हुआ खुलासा

मजिस्ट्रेट राजीव रंजन कुमार, एएसआई सुख सागर सिंह और पुलिस बल ने वीक्षक रीना कुमारी की पहचान पर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कॉलेज सुपरिटेंडेंट अजय प्रसाद भी इस दौरान मौजूद थे।

वीक्षक रीना कुमारी ने बताया कि गहन जांच के दौरान छात्र को पकड़ा गया। इसके बाद छात्र को पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।

तीन विषयों की परीक्षा दे चुका था फर्जी परीक्षार्थी

पकड़े गए छात्र की पहचान ललेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में ही 11वीं का छात्र है। वह 18 फरवरी से नॉलेज यादव के नाम पर परीक्षा दे रहा था और अबतक तीन विषयों की परीक्षा दे चुका था।

कॉलेज प्रबंधन पर सवाल

फर्जी परीक्षार्थी कॉलेज कर्मियों की नजरों से बचकर परीक्षा में शामिल होता रहा, जबकि कॉलेज में 398 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। अब प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है।

Share This Article