JAC Examination : रामगढ़ में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से ही शुरु होगी। झारखंड अधिविद्य परिषद अध्यक्ष के रुप में नटवा हांसदा के मनोनयन से संशय का बादल छंट चुके है। साथ ही शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरु कर दिया है।
इसके तहत Ramgarh जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रोल सीट, अटेंडेंस सीट, डिस्पैच मेमो आ चुका है। साथ ही ट्रेजरी में प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ। जिसे बैंकों के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला में 53 सेंटरों पर 13 हजार परीक्षार्थी मैट्रिक और 40 सेंटरों पर 12500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। आने वाले समय में मैट्रिक के सेंटर पर 9वीं और इंटर की सेंटर पर 11वीं की परीक्षा होगी।
अभी 8वीं और 9वी की परीक्षा के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। जिला में 342 स्कूल के 11550 परीक्षार्थी 9वीं और 107 स्कूल के 12 हजार परीक्षार्थीं नौंवी की परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इसका खांका तैयार है। केवल विभागीय आदेश का इंतजार है।