JAC ने मैट्रिक-इंटर की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तारीख बदली, देखें नया टाइम टेबल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) की 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षा (Matric and Intermediate Exam) की तिथि बदल गई है।

परिषद की ओर से जानकारी दी गई है कि अपरिहार्य कारणों (Unavoidable Reasons) से परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है।

परिषद की ओर से बताया गया है कि आगामी 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक (Matriculation) की गणित की परीक्षा अब 25 मार्च को होगी। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी।

JAC ने मैट्रिक-इंटर की 24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तारीख बदली, देखें नया टाइम टेबल-JAC changed the date of Matric-Inter exam to be held on March 24, see new time table

इंटर की यह परीक्षा 5 अप्रैल को होगी

इंटरमीडिएट (Intermediate) के तीनों संकायों- ISC , I Com और IA के परीक्षार्थियों की परीक्षा 5 अप्रैल को सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दिन ISC के परीक्षार्थियों की जियोलॉजी, I Com की बिजनेस स्टडीज और IA के परीक्षार्थियों की साइकोलॉजी की परीक्षा (Psychology Test) होगी

Share This Article