रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट (Exam Update) सामने आया है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो मार्च के महीने में जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित करेगी।
इस बार परीक्षा एक ही टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बताते चलें पिछले वर्ष कोरोना को लेकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matriculation And Intermediate Exam) दो टर्म में ली गयी थी।
परीक्षा Form भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि फिलहाल परीक्षा की तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा 13 या 14 मार्च से शुरू हो सकती है।
फरवरी में आयोजित होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार महतो (Dr. Anil Kumar Mahato) ने बातचीत के क्रम में बताया कि परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
शिक्षा विभाग ने होली के बाद परीक्षा लेने को लेकर सजेशन दिए थे लेकिन होली के तुरंत बाद परीक्षा शुरू नहीं की जा सकती हैं। उस दौरान छुट्टियां रहती हैं।
ऐसे में अभी परीक्षा की फाइनल तिथि को लेकर बातचीत चल रही है। बताते चलें कि मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं से पहले फरवरी में ही प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्क्स एसेसमेंट कर लिया जाएगा।
पूछे जाएंगे सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न
बता दें बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सिलेबस में कटौती कर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। लेकिन इस साल Board की परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर ही ली जाएगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जो पैटर्न बनाया है उसके अनुसार पूरे सिलेबस से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे। 50 फ़ीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (Question Objective) होंगे जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।