JAC ने मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम में फॉर्म भरने का जारी किया डेट, अंतिम तारीख…

News Aroma Media

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इस साल मैट्रिक और इंटर परीक्षा (Matric & Intermediate Exam) में असफल होने वाले विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट एग्जाम का फॉर्म (Compartment Exam Form) भरने के लिए डेट अनाउंस (Date Announcement) कर दिया है।

मैट्रिक में असफल स्टूडेंट्स 26 जून और इंटर में पास नहीं करने वाले स्टूडेंट 27 जून से फॉर्म भर सकते हैं।JAC ने मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम में फॉर्म भरने का जारी किया डेट, अंतिम तारीख… JAC has released the date for filling the form in the matriculation-inter compartment exam, the last date…

कब तक भरना है फॉर्म

बिना विलंब शुल्क मैट्रिक और इंटर दोनों के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 5 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।

विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक और इंटर दोनों के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।

शुल्क जमा करने के लिए बैंक चालान बगैर विलंब शुल्क 7 जुलाई और विलंब शुल्क (Late Fee) के साथ 10 जुलाई तक भरा जाएगा।JAC ने मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम में फॉर्म भरने का जारी किया डेट, अंतिम तारीख… JAC has released the date for filling the form in the matriculation-inter compartment exam, the last date…

ऑनलाइन जमा करना है फॉर्म

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन JAC की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना है।

परीक्षा अगस्त में हो सकती है। परीक्षा की तिथि अगले महीने यानी जुलाई में बताई जाएगी।

JAC की ओर से संबंधित कॉलेजों और स्कूलों के प्राचार्य और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

पहले जारी User ID और Password के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा।

बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 23 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी।

वहीं, 30 मई को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के रिज्लट की घोषणा की गई।

मैट्रिक और इंटर दोनों ही परिक्षाओं में स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी थे तो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। वे कंपार्टमेंट एग्जाम देकर परीक्षा पास कर सकते हैं।