रांची: राज्य में परीक्षा रद्द करने को लेकर फर्जी नोटिस सोशल मीडिया (इंटरनेट) पर वायरल हो रही है।
ये वायरल नोटिस झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करने को लेकर है।
जिसके बाद झारखंड के लाखों परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी रही। छात्र से लेकर परिजन तक परेशान रहे की क्या ये सही है या नहीं।
लोग इधर उधर से जानकारियां जुटाने में लगे रहे। इस वायरल फेक न्यूज के बाद जैक बोर्ड हरकत में आया और JAC ने फिर इस नोटिस को अपनी वेबसाइट पर भ्रामक खबर बताया।
साथ ही यह बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस परीक्षा के होने या स्थगित व कैंसिल होने की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
JAC के इस नोटिस के बाद लाखों छात्र और उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।
इस संबंध में जैक के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं हुई है। अभी ऐसा निर्णय नहीं हुआ है।
परीक्षा को लेकर सरकार का जो भी निर्देश आएगा, जैक उसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।