JAC ने जारी की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तिथि, 7.50 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) की ओर से संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 09 से 26 मार्च के बीच दो पालियों में होगी।

आज जैक के अध्यक्ष डाॅ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को रांची में हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया।

सोमवार को जैक अध्यक्ष डाॅ. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में दोनों परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की परीक्षा में करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

बताया गया है कि परीक्षा को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा अगले दो-तीन दिनों में कर दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन जैक की बैठक के बाद आज यह स्पष्ट हो गया है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा मार्च में होगी।

हालांकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मई में लेने का निर्णय लिया है, लेकिन जैक की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर मार्च में ही परीक्षा लेने का फैसला लिया गया।

जैक द्वारा संचालित मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की परीक्षाओं में करीब साढ़े सात लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

जैक की ओर से परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गयी है।

Share This Article