रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से शनिवार को 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट (Date Sheet) जारी कर दी गई है।
11 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी। 11 और 12 अप्रैल को कक्षा 9 की परीक्षा होगी। 13 अप्रैल को कक्षा 8 की परीक्षा (Exam) होगी। 17 से 19 अप्रैल तक 11वीं कक्षा की परीक्षा होगी।
ओएमआर शीट के आधार पर ली जाएगी परीक्षा
यह परीक्षा OMR शीट के आधार होगी। क्लास 9 और 11 में 40-40 अंक के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (Objective Question) पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के साथ चार ऑप्शन रहेंगे। विद्यार्थी को एक सही उत्तर को चुनना है।
इंटरनल परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी। क्लास 8 का Admit Card 6 अप्रैल को, क्लास 9 का 5 अप्रैल को और क्लास 11 का Admit Card 11 अप्रैल को जैक की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जारी होगा।