रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Para Teachers Assessment Test Result) जारी कर दिया है।
स्पष्ट है कि इस परीक्षा में कामयाब पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता खुल जाएगा। जारी रिजल्ट के अनुसार, पारा टीचर आकलन परीक्षा एल-1 में 25,614 परीक्षार्थी पास हुए हैं। एल-2 में 5,339 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
जैक के अनुसार, एल-1 में कुल 35,418 पारा टीचर्स ने आकलन परीक्षा दी थी। इनमें से 25,614 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। एल-2 की परीक्षा में बैठे 6,035 परीक्षार्थियों में से 5,339 ने 35 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
किस श्रेणी के कितने कैंडिडेट्स को मिले कितने अंक
पारा टीचर आकलन परीक्षा 2022 के एल-1 में सामान्य वर्ग के 5,470 पारा टीचर शामिल हुए थे। इनमें से 3,289 ने 40 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) 133 परीक्षार्थियों में से 97 तो 40 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। बैकवर्ड क्लास-1 (बीसी-1) श्रेणी के 11,100 में से 8,158 पारा टीचर्स ने 35 फीसदी से अधिक अंक पाए हैं।
एससी और एसटी के कैंडिडेट्स
बैकवर्ड क्लास-2 (BC-2) के 5,617 परीक्षार्थियों में से 4,086 ने 35 फीसदी से अधिक अंक लाए हैं। SC के 3,035 पारा टीचर्स ने आकलन परीक्षा दी थी।
इनमें से 2,231 को 35 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। ST के 10,063 पारा टीचर इस परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 7,753 को 35 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं।
एल-2 में वर्गवार सफल कैंडिडेट्स
पारा टीचर आकलन परीक्षा 2022 के एल-2 में 6,035 पारा टीचर शामिल हुए थे। इनमें 5,339 पारा टीचर सफल हुए हैं।
सामान्य श्रेणी के 1,426 में से 1,184 पारा टीचर को 40 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) वर्ग के 50 में से 45 पारा टीचर्स को 40 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। BC-1 श्रेणी के 2,181 पारा टीचर्स ने परीक्षा दी थी।
इनमें 1,973 को 35 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। BC-2 श्रेणी के 1,001 पारा टीचर्स ने परीक्षा दी थी। 914 को 35 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त मिले हैं।
SC के 267 पारा टीचर्स (Para Teachers) ने परीक्षा दी थी। 242 को 35 फीसदी अंक मिले हैं। एसटी के 1,110 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। 981 को 35 फीसदी से अधिक अंक हासिल हुए हैं।