धनबाद: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए काउंसिल ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू करा दी है।
वर्ष 2023 में होने वाली मैट्रिक (Matric) व इंटर (Inter) परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भराना शुक्रवार से शुरू हो गया है।
JAC की वेबसाइट पर 30 सितंबर से 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म (Online Exam Form) भरा जा सकता है।
इस तिथि तक विलंब शुरू के साथ फॉर्म होगा जमा
JAC ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। विलंब शुल्क (Late Fine) के साथ 15 से 19 अक्तूबर तक फॉर्म भरा जा सकता है।
2023 मैट्रिक व इंटर परीक्षा दो टर्म में लिया जाएगा।
नवंबर में फस्र्ट टर्म व मार्च 23 में सेकंड टर्म होगा। दोनों परीक्षा के अंकों को मिला कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
जानकारों का कहना है कि धनबाद (Dhanbad) में मैट्रिक व इंटर में 55 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे। हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद ही छात्र-छात्राओं की संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
कम समय मिल रहा
छात्रों का हाईस्कूल के शिक्षकों का कहना है कि शनिवार को पढ़ाई के बाद छह अक्तूबर तक दुर्गापूजा (Durga Puja) की छुट्टी रहेगी।
सात व आठ को स्कूल खुला है। नौ को रविवार की छुट्टी है।
दुर्गापूजा के कारण कम ही संख्या में छात्रों के स्कूल आने की संभावना है।
दस अक्तूबर से स्कूलों का नियमित संचालन शुरू होगा। 14 अक्तूबर अंतिम तिथि है।
ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में कम समय मिल रहा है। 15 अक्तूबर से विलंब शुल्क देना होगा।
2024 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
वर्ष 2024 में होने वाली मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) शनिवार को शुरू हो रहा है।
बोर्ड परीक्षा 24 के लिए नौवीं व 11वीं कक्षा में ही रजिस्ट्रेशन का प्रावधान है।
रजिस्ट्रेशन एक अक्तूबर से शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि चार नवंबर है।
चार नवंबर के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलंब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे।
नौंवीं व 11वीं की परीक्षा दो टर्म में होगी। पहला टर्म दिसंबर 22 व दूसरा अप्रैल 23 में ली जाए
जैक ने कहा है कि नौंवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म एक अक्तूबर से 11 नवंबर तक भरा जा सकता है।
दोनों परीक्षा के अंकों को मिला कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।