रांची: JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा (Matric and Intermediate Exam) की तिथि जारी कर दी है। जैक के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी।
वहीं मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल व इंटर की परीक्षा (Inter Exam) पांच अप्रैल को समाप्त होगी। इस बार इंटर साइंस की परीक्षा 29 मार्च को खत्म होगी।
मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से कर सकेंगे डाउनलोड
मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, इंटर की परीक्षार्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वे अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) 30 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
7 फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा
बता दें कि इस बार ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका (OMR sheet and answer sheet) दोनों पर परीक्षा ली जायेगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 के बीच होंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा व इंटरनल असेसमेंट के अंक 8 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 के बीच ऑनलाइन कर दिये जायेंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका संबंधित स्कूल, कॉलेज उपलब्ध करायेंगे।
मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध
गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र सेट (Model Question Paper Set) जैक ने पहले ही जारी कर दिया है। मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसके अनुसार, ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जायेगी। उत्तर पुस्तिका (Answer book) पर ली जाने वाली परीक्षा में 1, 2, 3 व 5 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे।