ब्लॉक के CEO नहीं अब प्रमुख हैं Jack Darcy

News Aroma Media
1 Min Read

सैन फ्रांसिस्को: जैक डार्सी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी ब्लॉक के सीईओ नहीं बल्कि प्रमुख कहे जायेंगे। डार्सी के पदनाम में यह बदलाव उनके ही आग्रह पर किया गया है।

द वर्ज के मुताबिक भले ही डार्सी को ब्लॉक हेड कहा जा रहा है लेकिन उनकी जिम्मेदारियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन करना जारी रखेंगे।

ट्वीटर के सह संस्थापक डार्सी ने वर्ष 2009 में स्क्वोयर की स्थापना की थी। इसी कंपनी का नाम बदलकर दिसंबर में ब्लॉक किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक की नियमावली के अनुसार, कंपनी को अब सीईओ या अध्यक्ष के पद की जरूरत नहंी है, इसी कारण डार्सी के बाद पद संभालने वाला व्यक्ति भी ब्लॉक हेड की कहलायेगा।

एलन मस्क ने डार्सी के नये टाइटल को फायर कहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article