मुंबई: एक्टर- प्रॉड्यूसर जैकी भगनानी ने अपने म्यूजिक लेबल जस्ट म्यूजिक के तहत एक भक्ति चैनल जस्ट पूजा लॉन्च किया है। यह नया चैनल लोगों के लिए आध्यात्मिक गीत जारी करेगा।
चैनल पर पहला ट्रैक हनुमान चालीसा होगा, जिसे वेद शर्मा ने कंपोज किया है और अंकित तिवारी ने गाया है।
चैनल का लोगो जैकी भगनानी की मां पूजा भगनानी के नाम पर है। नए चैनल को लेकर जैकी भगनानी ने बताया, हमने चैनल का नाम मां के नाम पर जस्ट पूजा रखा है। यह मेरे लिए बेहद खास एहसास है।
उन्होंने कहा, पूजा का मतलब प्रार्थना भी है, इसलिए मेरी मां के विश्वास और सर्वशक्तिमान की शपथ के रूप में, हमने यह नाम चुना है और इसके चारों ओर एक लोगो बनाया है। यहां से हमारी नई शुरूआत है।
हाल ही में, जस्ट म्यूजिक ने पहली मुलकत रोमांटिक गाने को प्रस्तुत किया था, जिसमें परमीश वर्मा ने अपनी आवाज दी।
वहीं संजीदा शेख, सतीश वर्मा और सुनीता धीर ने शानदार अभिनय किया। म्यूजिक लेबल ने शुक्रवार को प्रभा गिल का एक और गाना अल्लाह वे वाने को भी लॉन्च किया।