JAC की इंटर वोकेशनल परीक्षा 6 अप्रैल से

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा (Intermediate Vocational Examination) की तिथि की घोषणा कर दी गई है।

इसके अनुसार यह परीक्षा छह अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा दो पाली (Double Shift) में चलेगी।

JAC की इंटर वोकेशनल परीक्षा 6 अप्रैल से- JAC's Inter Vocational Exam from 6th April

प्रयोगिक परीक्षा 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक किए जाएंगे आयोजित

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी।

वहीं प्रयोगिक परीक्षा (Practical Test) 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अपने प्लस टू विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 मार्च से काउंसिल के वेबसाइट (Council Website) पर उपलब्ध होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article