रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को स्वास्थ्य लाभ ले रहे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
शिक्षा मंत्री को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से मुख्यमंत्री अवगत हुए और चिकित्सकों को आवश्यक निदेश दिया।
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।
इधर झारखंड के मंत्री जगन्नाथ महतो को मंत्रालय वापस कर दिया गया है। उन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अलावा उत्पाद मद्य निषेध विभाग भी दिया गया है।
इसके अलावा हफीजुल अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन, पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग सौंपा गया है।
मामले को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने विभाग आवंटित करने से संबंधित सूचना जारी की है।
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की सड़क दुर्घटना में मौत
इस नोटिफिकेशन के अनुसार आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज विभाग दिया गया है।
वहीं, रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग योजना एवं विकास विभाग वाणिज्य कर विभाग खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।