रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (Drinking Water and Sanitation Department) के मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने किया Tweet । उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी (Mr. Jagarnath Mahato) के निधन की सूचना पाकर स्तब्ध हूं।
उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे। श्री जगरनाथ महतो बड़े भाई समान थे। आप बहुत याद आएंगे जगरनाथ दा। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!
https://twitter.com/MithileshJMM/status/1643841768528683010