पारा शिक्षकों को मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया नए साल का ‘तोहफा’

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: शिक्षा मंत्री (Education Minister) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की अध्यक्षता में बैठक हुई। मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों नए साल का तोहफा देते हुए EPF योजना से जुड़ी फाइल को मंजूरी दे दी है। जी हां झारखंड के 61 हजार पारा शिक्षकों को EPF से जोड़ने की घोषणा की गई।

बताया गया कि इसमें 6 फीसदी हिस्सा पारा शिक्षकों (Para Teacher) के मानदेय से लिया जाएगा वहीं राज्य सरकार 6 फीसदी का योगदान देगी। मतलब अब EPF में 12 प्रतिशत राशि जमा होगी। इसमें पारा शिक्षकों के मानदेय का 6 प्रतिशत और 6 प्रतिशत सरकार देगी। मंत्री जगरनाथ महतो ने इस फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया है। ये योजना 1 जनवरी 2023 से लागू कर दी जाएगी।

इस बैठक में यह भी फैसला हुआ है कि अब कई शिक्षकों की गृह जिले में ही नियुक्ति की जाएगी। इसमें महिला शिक्षक, अगर पति पत्नी शिक्षक हैं, स्वास्थ्य कारणों की वजह बताने वाले शिक्षक शामिल हैं।

इस बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) निदेशक, झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के सचिव उपस्थित हुए।

बैठक में लिए गए फैसले

1. सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का भी गठन करेगी। कल्याण कोष में जमा राशि से पारा शिक्षकों के रिटायर करने (Retirement) पर  पर 5 लाख और किसी की आकस्मिक मृत्यु होती है, तो 5 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी। यदि किसी पारा शिक्षक की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो आश्रितों को 5 लाख रुपये मिलेंगे। बैठक में साफ कहा गया गए कि Retirement के बाद भी 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

2. सरकारी स्कूलों में अब Mid Day Meal का सारा जिम्मा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) की होगी।

3. बच्चों को स्कूल में Mid Day Meal का भोजन नहीं मिलेगा, तो BEEO का काटा जाएगा दो दिन का वेतन।

4. शिक्षा मंत्री ने राज्य में संचालित माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के 9 हजार पद सृजित करने की मंजूरी दी। जल्दी ही पद वर्ग समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

5. राज्य में मिडिल स्कूलों में 9000 प्रधानाध्यापकों के पद सृजित किए जायेंगे।

Share This Article