जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तैनात सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं अन्य केंद्रीय सुरक्षाबलों के 190 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप है। जवानों के लिए गाइडलाइन तय की गई है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि घर से वापस आने वाले जवानों के लिए 14 दिन के क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है।
14 दिन बाद कोरोना जांच कराई जाती है। हाल ही में सुकमा के 160, बीजापुर में 19 और नारायणपुर में 11 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।