नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार Jagdeep Dhankhar ने सुप्रीम कोर्ट में चैंबर आवंटन लिस्ट (Chamber Allotment List) से नाम वापस ले लिया। धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लंबे अरसे से लंबित चैंबर आवंटन लिस्ट जारी की थी। इसमें धनखड़ का नाम 77वें नंबर पर था।
जरूरतमंद वकील को चैंबर मिलने में सुविधा होगी
जगदीप धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट Bar Association को पत्र लिखकर चैंबर आवंटन से नाम वापस लेने की इच्छा जताई और कहा कि दूसरे जरूरतमंद वकील को चैंबर मिलने में सुविधा होगी।
Supreme Court बार एसोसिएशन को लिखे पत्र के आधार पर Association के अध्यक्ष विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर जगदीप धनखड़ के चैंबर आवंटन से नाम वापस लेने और किसी दूसरे वकील को चैंबर आवंटित करने का आग्रह किया है।