Jail Court set up in Hotwar Jail : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में रविवार को जेल अदालत-सह-विधिक जागरुकता शिविर (Jail Court-cum-Legal Awareness Camp) का आयोजन किया।
डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने इसकी अध्यक्षता की। जेल अदालत के लिए आठ बंदियों का आवेदन समर्पित किये गए थे। वादों का निष्पादन करते हुए एक बंदी को दोष स्वीकार के बाद जेल अदालत का लाभ देते हुए कारा से मुक्त किया गया।
इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी अधिवक्ता सहित अन्य उपस्थित थे।