रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर (Birsa Munda Central Prison) के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर (Jail Superintendent Hamid Akhtar) शुक्रवार को ED के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जेल अधीक्षक से पूछताछ की जा रही है।
जेल मैनुअल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपितों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर ED उनसे पूछताछ करेगी।
ED कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली
साथ ही जेल में बंद निलंबित IAS छवि रंजन के प्रेम प्रकाश से मुलाकात करने के मामले में भी पूछताछ करेगी।
साथ ही CCTV फुटेज के बारे में जानकारी लेगी।
ED ने बिरसा केंद्रीय प्रशासन से अगस्त 2022 के बाद से वाला CCTV फुटेज मांगा था, लेकिन जेल प्रशासन ने ED को कोर्ट के निर्देश के बाद दिसंबर 2022 के बाद वाला फुटेज मुहैया कराया।
इस मामले में जेल अधीक्षक ने बीते दिनों ही ED कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली थी।
इससे पूर्व जेल अधीक्षक को 2 समन भेजा था
ED ने इससे पूर्व जेल अधीक्षक को 2 समन भेजा था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।
इसके बाद तीसरा समन भेजकर 30 जून को तलब किया था।
जेल अधीक्षक और जेलर पर मनी लांड्रिंग के आरोपितों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मदद करने का आरोप है।