जेल में बंद व्यवसायी विष्णु अग्रवाल रिम्स में भर्ती

अनियंत्रित शुगर Sugar, ब्लड प्रेशर Blood Pressure, सांस लेने To Breathe में समस्या और पेट के निचले भाग में सूजन के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) के पहले तल्ले पर भर्ती कराया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद व्यवसायी विष्णु अग्रवाल (Businessman Vishnu Agarwal ) को रिम्स में भर्ती कराया है।

मेडिसिन विभाग के HOD डॉ विद्यापति (Dr Vidyapati) ने मंगलवार को बताया कि अनियंत्रित शुगर Sugar, ब्लड प्रेशर Blood Pressure, सांस लेने To Breathe में समस्या और पेट के निचले भाग में सूजन के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) के पहले तल्ले पर भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट का इंतजार

डॉ विद्यापति ने बताया कि विष्णु अग्रवाल का प्रारंभिक चरण में दवाइयां दी गई हैं। रूटीन जांच में CBC , RFT, LFT, Ultrasound ,  Blood Sugar , ECG, इको Echo और यूरिन टेस्ट (Urine Test) के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।

इलाज को लेकर की जायेगी चर्चा

रिपोर्ट के आधार पर इलाज की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड Medical Board का गठन किया गया है। संभवत: बुधवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी और उसमें इलाज को लेकर चर्चा की जायेगी।

 

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article