Neeraj Singh Murder Case: नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) में जेल में बंद पूर्व MLA संजीव सिंह को रविवार की देर रात RIMS से दिल्ली AIIMS ले जाया गया।
उन्हें रविवार की दोपहर में ही ले जाने का प्रयास किया गया था, पर एयरपोर्ट जाने के रास्ते में ही सीने में दर्द होने से वापस रिम्स लाया गया। फिर देर रात AIIMS Delhi रेफर कर दिया गया।
जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जुलाई में ही RIMS में भर्ती किया गया था। तबीयत में सुधार नहीं होता देख एम्स ले जाने की अनुमति हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेल प्रशासन की ओर से दी गई थी। चार सप्ताह तक दिल्ली इंग्लिश में उनका इलाज हो सकेगा।