जयपुर: केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा गहलोत सरकार को नहीं गिराएगी, बल्कि 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने अगले चुनाव में कार्यकर्ताओं का प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलाते हुए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी कंवेशन सेंटर में भाजपा जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
शाह ने गहलोत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि गहलोत चाहें तो 2022 में उप्र के साथ अपने यहां भी चुनाव करा लें, उन्हें हकीकत पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कच्ची नहीं बल्कि दो तिहाई बहुमत के साथ मजबूत सरकार बनाएगी।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि गहलोत को हमेशा डर रहता है कि उनकी सरकार गिर जाएगी। वे ऐसा काम क्यों कर रहे हैं कि उनकी सरकार गिरे।
भाजपा गहलोत सरकार नहीं गिराएगी, लेकिन 2023 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बैसाखियों के सहारे चलने वाली गहलोत सरकार ने जनता से झूठे वादे करके सरकार में आई है।
सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार भारत सरकार की योजनाओं का रोड़ा बनी है।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे ज्यादा
राजस्थान में पेट्रेाल-डीजल की कीमत को लेकर शाह ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल- डीजल की सबसे ज्यादा कीमत राजस्थान में है।
मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल व डीजल के टैक्स घटाए, लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री को तिजोरी बहुत पसंद है। गहलोत सरकार गरीबों को किसी तरह की सुविधा नहीं दे रही है।
वसुंधरा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को तोड़-मरोड़ दिया है। आज राजस्थान में हर व्यक्ति के ऊपर 65 हजार रुपये का कर्ज है।
गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नहीं, गरीबों को हटाने का काम किया। गरीबी हटाने का काम तो 2014 में मोदी सरकार ने शुरू किया।
इससे पहले केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री शाह का दोपहर करीब दो बजे जैसलमेर से विशेष विमान से जयपुर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शाह की अगवानी की।
जयपुर एयरपोर्ट से सीतापुरा में जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर तक करीब नौ किलोमीटर तक शाह का रोड शो रखा गया।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले के आगे आगे चले। रंग-रंगीलो राजस्थान थीम पर जगह जगह शाह का भव्य स्वागत किया गया।
पूरे रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 18 स्थानों पर शाह के स्वागत की तैयारी की। पूरे रास्ते फूलों की बरसात शाह के काफिले पर हुई। स्वागत में कहीं शंखनाद, कहीं घूमर और गैर नृत्य, तो कहीं कव्वाली से शाह की अगवानी की गई।