राजस्थान में 9 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि

News Aroma Media
2 Min Read

जयपुर: राजस्थान में 09 लोगों में कोरोना के नये वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। इनमें चार सदस्य एक ही परिवार के है। यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटा था, जबकि पांच अन्य संक्रमित इस परिवार के संपर्क में आए थे।

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार को पूर्व में ही आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था।

उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें भी आरयूएचएस में एडमिट किया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके सम्पर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 09 लोग कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि अन्य 25 लोग नेगेटिव हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी आठ लोगों की भी ट्रेसिंग की, वे सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सम्पर्क में आए सभी लोगों की व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं।

गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था व लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उपचार प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Share This Article