जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की।
मिश्रा ने कहा, आज मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। मैं स्वस्थ हूं और कोई लक्षण नहीं है। मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं और अपना कोविड टेस्ट करवाएं।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, अब वह संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।