Schools received e-mail regarding Bomb Blast: जयपुर (Jaipur) के करीब चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी E-mail के द्वारा मिली। पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों (Staff Members) को बाहर निकाल लिया गया है और बम रोधी और श्वान दस्तों के साथ पुलिस दल स्कूलों में पहुंच गए हैं।
Jaipur के पुलिस आयुक्त ने कहा, चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस इन स्कूलों में पहुंच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले धमकी भरा ई-मेल मोती डंगरी स्थित MPS स्कूल को मिला। वहीं Principal द्वारा सूचना के बाद बम निरोधर दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है। हर जगह जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि MPS School को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद बगरू स्थित MPS, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली थी।