जयपुर: समूचे राजस्थान में हाड़तोड़ ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
शेखावाटी अंचल और माउंट आबू हो हिमाचल प्रदेश के मनाली (कुल्लू) से भी ठंडे हैं। कई जिलों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है।
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को फतेहपुर का पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस और जोबनेर का पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन बढ़ गई है। खेतों में फसलों पर बर्फ जम रही है। राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और फसलों पर बर्फ की परत जम गई।
कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सीकर, झुंझुनू, फतेहपुर, पिलानी, कोटा और श्रीगंगानगर समेत अन्य जगह पर कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश के चूरू, सीकर, जयपुर और सिरोही में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। फतेहपुर का पारा माइनस 5.2 और जयपुर के जोबनेर में पारा -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जोबनेर में 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर समेत कई जगहों पर अति शीतलहर की आशंका जताई है।
मंगलवार तक अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत अन्य कई जिले शीतलहर की चपेट में होंगे।
इसके साथ घने कोहरे की भी आशंका जताई गई है। अरब सागर में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ इराक, ईरान और बलूचिस्तान के रास्ते से भारत की ओर बढ़ रहा है।
इसके असर से उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में कई क्षेत्रों में मावठ (बारिश अथवा माघ वृष्टि) होने की संभावना है।
शीतलहर और बर्फबारी का असर कड़ाके की सर्दी के रूप में दिख रहा है। सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। खेतों में किसानों की फसलों पर भी बर्फ जम रही है।
किसान खेतों में घास फूस का धुआं करके बर्फ को पिघलाकर फसल बचाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के अजमेर में 3.1 , भीलवाड़ा में 0 , वनस्थली में 1.5 , अलवर में 6.4 , जयपुर में 4.5, पिलानी में 0.1, सीकर में -2.5 , कोटा में 5 , सवाई माधोपुर में 4.2 , बूंदी में 6.4, चित्तौड़गढ़ में 1 , डबोक में 2.6 , बाड़मेर में 8.3 , पाली में 5, जैसलमेर में 7, जोधपुर में 6, फलौदी में 8.4 , बीकानेर में 5 , चुरू में माइनस -2.6 , श्रीगंगानगर में 3.5, नागौर में 0.2, टोंक में 8.6 , बारां में 2.7 , चित्तौड़गढ़ में -0.2 , डूंगरपुर में 6.6 , हनुमानगढ़ में 1.8 , जालोर में 4.7 , सिरोही में 5.8, फतेहपुर में माइनस -5.2, करौली में -0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।