Jairam Mahto : बोकारो (Bokaro) जिला समाहरणालय स्थित निर्वाचन आयोग (Election Commission) के कार्यालय में 7 मई को JBKSS प्रमुख जयराम महतो (Jairam Mahto) के साथ नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावकों को बुलाया गया है।
जयराम महतो अगर बोकारो स्क्रूटनी के लिए आते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि चार दिन पहले जयराम पुलिस के हत्थे चढ़ने के बावजूद चकमा देकर फरार हो गए थे।
इसके बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, बोकारो के निर्वाचन शाखा से जयराम महतो को नोटिस जारी करते हुए बताया गया है कि उनके प्रस्तावकों का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है।
गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देने के लिए दो मई 2024 को जयराम महतो के मोबाइल नं०- 7543097890 पर संपर्क किया, परंतु जयराम महतो ने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद नोटिस में जारी करते हुए जयराम के सभी प्रस्तावकों को उनके वैध पहचान पत्र के साथ 7 मई 2024 को दिन के 11 बजे से 12:30 बजे के बीच बुलाया गया है।