नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने कहा है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) की मांग है कि संसद में जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा हो।
मणिपुर मामले मे संसद में बहस की मांग
रमेश (Ramesh) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि संसद में INDIA की पार्टियों का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट रहा है। हम चाहते हैं कि मणिपुर के मौजूदा हालात के संदर्भ में लोकसभा में इंडिया की पार्टियों के जिस अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ने स्वीकार किया है, उस पर जल्द से जल्द बहस हो। नियमों और रिवाज़ों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होने तक कोई भी विधायी कार्य नहीं हो सकता है।
PM का बयान माँगा गया
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मणिपुर मामले (Manipur Affairs) पर राज्यसभा में PM बयान दें और उसके तुरंत बाद Rule 267 के तहत चर्चा हो। इसका स्पष्ट मतलब है कि इस नियम के तहत उठाया जाने वाला मुद्दा अन्य सभी मुद्दों से अधिक महत्वपूर्ण है।
India की सभी पार्टियों की स्पष्ट मांग है, इसे हम लगातार उठा रहे हैं, ताकि मणिपुर में जो कुछ हुआ है उस पर सामूहिक पीड़ा व्यक्त की जाए और राज्य में शांति, सद्भाव एवं समाधान के लिए सामूहिक संकल्प लिये जाएं।