Congress on TMC : कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस ने ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पहली बार सांसद बनाया था।
यह बयान उन्होंने TMC के लोकसभा (Lok Sabha) में अकेले चुनाव लड़ने के बाद दिया। यहां गौरतलब है कि बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस बीच कांग्रेस महासचिव संचाव प्रभारी जयराम रमेश ने यह बयान दिया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले इंडिया गठबंधन को एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को Akhilesh Yadav और अरविंद केजरीवाल का साथ मिल चुका है, जिसके बाद उनका फोकस अब ममता बनर्जी पर है।
हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी TMC से नए सिरे से बात शुरू की गई है।TMC के साथ सीट बंटवारे पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा, इस पर चर्चा चल रही है। हमारे दरवाजे TMC के लिए हमेशा खुले हैं।
ममता बनर्जी और TMC ने कहा है कि वे इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं और सबसे बड़ा मकसद BJP को हराना है। दोनों पार्टियों के बीच तीखी बहस होती रहती है, लेकिन हम Mamata Banerjee का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है। कांग्रेस ने ही उन्हें सांसद बनाया और कांग्रेस के साथ ही वह काफी आगे बढ़ी हैं। कुछ निजी कारणों से उन्होंने पार्टी छोड़ दी, लेकिन आज भी उनकी पार्टी का नाम तृणमूल कांग्रेस है।
इधर TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कुछ हफ्ते पहले, TMC चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने कहा था कि TMC बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेंगे। इससे पहले ममता बनर्जी ने बंगाल की 42 सीटों पर एकला चलो रे का मैसेज देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया था।