दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार …

इस दौरान इन्होंने न केवल दुनिया वालों बल्कि अपनों से भी लड़ाई लड़ी, और अपने जिंदगी के अधूरेपन को दोनों ने एक दुसरे के साथ से भर दिया।

News Aroma Media

jamie and shaba : वो कहते है ना बिन तेरे अधूरी हूं मैं, तू मिल जाए तो पूरी हूं मैं। इन दो सहेलियों ने इस शायरी (Poetry) को हकीकत में बदल डाला है, जिनकी प्रेम कहानी (Love story) काफी उतार चढ़ाव भरी रही।

लेकिन अपनी मंजिल तक आखिरकार पहुंच ही गई। इस दौरान इन्होंने न केवल दुनिया वालों बल्कि अपनों से भी लड़ाई लड़ी। और अपने जिंदगी के अधूरेपन को दोनों ने एक दुसरे के साथ से भर दिया।

दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार ...-Two friends fell in love, one changed gender for marriage, then family...

दोनों ने लिया दोस्ती को आगे बढ़ाने का फैसला

इनमें से एक का नाम जैमी और दूसरी का नाम शाबा (shaba) है। कहानी की शुरुआत तब होती जब जैमी 17 साल की थीं। उन्होंने एक हैलोवीन पार्टी (Halloween party) में अपनी सबसे अच्छी दोस्त शाबा को बताया कि वो उन्हें दोस्त से बढ़कर चाहती हैं।

जैमी को डर था कहीं शाबा से दोस्ती न टूट जाए तो उन्होंने साफतौर पर तो कुछ नहीं कहा, बस हिंट देती गईं।

दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार ...-Two friends fell in love, one changed gender for marriage, then family...

ट्रांसजेंडर शब्द ने दोनों की ज़िन्दगी बदल दी

अगले दिन दोनों कॉलेज (College) में मिलीं और एक दूजे को आंखों में आंखे डालकर देखने लगीं। अब शाबा ने जैमी को बता दिया कि वो भी उनके प्रति वैसा ही महसूस करती हैं, जैसा कि वो करती हैं।

बाद में दोनों ने डेटिंग शुरू करने का फैसला लिया। अब सबसे बड़ा डर ये था कि जब परिवार को इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा। अब भी जैमी समझ नहीं पाईं थीं कि वो एक लड़की को क्यों पसंद कर रही हैं।

फिर उन्हें एक दिन Television देखते वक्त ट्रांसजेंडर शब्द (Transgender Word) के बारे में पता चला। बस इसी दिन उनकी जिंदगी बदल गई। अब वो समझ गईं कि और ज्यादा असहज होकर नहीं रहना पड़ेगा।

दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार ...-Two friends fell in love, one changed gender for marriage, then family...

 

जैमी ने शाबा से कैसे पूछा?

जैमी ने सब कुछ अपने परिवार और दोस्तों को बता दिया। जब वो शाबा को इस बारे में बता रही थीं, तो पहला सवाल यही था कि क्या LGBT के बारे में जानती हो।

तब शाबा ने कहा कि वो जानती है। फिर जैमी ने पूछा कि उसमें T का मतलब क्या है। इस पर शाबा ने कहा कि वो नहीं जानती। जैमी ने उन्हें इस बारे में सब कुछ बताया।

शाबा ने उन्हें स्वीकार किया और समझा भी। इसके बाद जैमी के सारे डर खत्म हो गए। अब जैमी को अपने शरीर में बदलाव (Body Changes) करवाने थे। उनका कहना है कि वो लड़की के शरीर में फंसी हुई थीं।

दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार ...-Two friends fell in love, one changed gender for marriage, then family...

जैमी ने लिया जेंडर बदलवाने का फैसला

जैमी ने अपना जेंडर (Gender) बदलवाने का फैसला लिया। इस पूरी यात्रा में हर कदम पर शाबा उनके साथ रहीं। हालांकि इस दौरान शाबा का अपने परिवार के साथ रिश्ता खराब होने लगा था।

दो सहेलियों को हुआ प्यार, शादी के लिए एक ने जेंडर बदल लिया, फिर परिवार ...-Two friends fell in love, one changed gender for marriage, then family...

जैमी ने एक दिन शाबा की मां को नए साल की बधाई दी। इसके बाद धीरे धीरे परिवार भी इनके रिश्ते (Relations) को समझने लगा और स्वीकार कर लिया।

शाबा की मां ने ही बीते साल दोनों की शादी की पूरी तैयारी की। जैमी और शाबा अब पति पत्नी (Husband Wife) हैं और परिवार बढ़ाने का सोच रहे हैं।