Slogans of ‘Down with Israel’: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में इजरायल और अमेरिका विरोधी नारे (Anti-Israel and America slogans) लगे। यह नारेबाजी जुमे की नमाज के बाद हुई।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कश्मीर समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित (High Alert Declared) कर दिया गया है।
भारत का समर्थ इजरायल के साथ
गौरतलब है कि हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से भारत ने लगातार अपना समर्थन इजरायल को दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हमले के बाद बयान जारी करते हुए कहा था कि इस दुख की घड़ी में भारत पूरी तरह से इजरायल के साथ है।
वहीं, मंगलवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने PM मोदी को फोन किया था औ उन्हें ताजा हालात के बारे में जानकारी दी थी। PM मोदी ने इसके बारे में सोशल मीडिया साइट X पर लिखा था और एक बार फिर अपना समर्थन इजरायल के प्रति जताया था।
इजरायल की हमास से मांग
इससे पहले इजरायल (Israel) ने गुरुवार को कहा था कि जब तक हमास आतंकी 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी।
फिलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं। इजराइल द्वारा गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी, ईंधन तथा बिजली की आपूर्ति (Supply of Food, Eater, Fuel and Electricity) रोकने और मिस्र से आपूर्ति के आने को प्रतिबंधित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने बिगड़ते मानवीय संकट की चेतावनी दी है।
हमास का दावा
बता दें कि इजरायल और हमास का युद्ध (Israel and Hamas War) और ज्यादा गंभीर हो गया है। वहीं, इजरायल से जारी युद्ध के बीच हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत (Death) हो गई, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं।
हमास की सैन्य शाखा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों की जान गई है। जो विदेशी मारे गए वह किस देश के थे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। इस बारे में इजराइल की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।