जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेकां 52, भाजपा 25, PDP तीन सीटों पर आगे

Digital News
1 Min Read

Jammu and Kashmir elections : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। मतगणना के साढ़े नौ बजे तक आए रूझानों के अनुसार कांग्रेस-नेकां -52, BJP-25, PDP-3 व अन्य 10 पर आगे चल रहे हैं।

अनुच्छेद 370 व 35A के समाप्त होने के बाद यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली सरकार होगी। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

हालांकि अधिकतर एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में चुनाव कराए गए हैं।

मतगणना को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के त्रिस्तरीय बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को और बुलेटप्रूफ बंकरों को तैनात किया गया है।

Share This Article