जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए 50 लोगों को हिरासत में लिया

News Desk
1 Min Read
#image_title

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने एक जनवरी को राजौरी जिले (Rajouri district) में हुए आतंकी हमले (Terrorists Attack) के मामले में पूछताछ के लिए करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये लोग राजौरी जिले के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं और इनसे आतंकी हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए 50 लोगों को हिरासत में लिया- Jammu and Kashmir Police detained 50 people for questioning

धंगरी गांव में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत

बता दें, कि हाल ही में राजौरी जिले (Rajouri district) के धंगरी गांव में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों ने कहा, हिरासत में लिए गए इन लोगों से पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण खुलासे (Important Disclosures) किए हैं, जिससे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Share This Article