जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, देर रात चलाया गया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। भारतीय सेना की चिनार कोर ने इसकी जानकारी दी है

Digital News
2 Min Read

Terrorists Encounter in J&K : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  कुपवाड़ा (Kupwada) जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounter) में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी (Terrorists) मार गिराए हैं।

भारतीय सेना की चिनार कोर ने इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

वहीं, कुपवाड़ा के ही तंगधार सेक्टर में एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया है।

जानकारी के अनुसार 28-29 अगस्त की मध्य रात्रि को तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों के देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया

मध्य रात्रि चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन

मिली जानकारी के अनुसार 28-29 अगस्त की मध्य रात्रि को तंगधार सेक्टर में आतंकवादियों के देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान माछिल सेक्टर में भी एक ऑपरेशन चलाया गया। 57 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के सैनिकों ने इलाके में दो से तीन आतंकवादियों को देखा था।

इसके अलावा, राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तीसरी मुठभेड़ शुरू हुई। यहां तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह था।

भारतीय सेना की चिनार कोर X पर किया पोस्ट

भारतीय सेना (Indian Army) की चिनार कोर (Poplar Core) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “घुसपैठ की संभावना के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के तंगधार क्षेत्र में एक ऑपरेशन शुरू किया। इसमें एक आतंकवादी के मारे जाने की संभावना है।”

उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, “भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28-29 अगस्त की रात को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधि देखी गई और हमारे सैनिकों द्वारा गोलीबारी की गई।

इसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है। ऑपरेशन जारी है।”

Share This Article